फारबिसगंज नप प्रशासन ने 175 सफाईकर्मियों को दी वर्दी और कीट
अररिया 30अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को सोमवार को वर्दी सहित कीट उपलब्ध कराया गया।नगर परिषद के चेयरमैन वीणा देवी ने सफाईकर्मियों को वर्दी और कीट उपलब्ध कराया।कीट में सफाईकर्मियों को जूता, ग्लॉब्स,हेलमेट आदि प्रदान किया गया।मौके पर नगर परिषद के प्रधान सहायक कुंदन सिंह,सूरज कुमार सोनू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि करीबन नगर परिषद के 175 सफाईकर्मियों को वर्दी और कीट उपलब्ध कराया गया।वर्दी और कीट की मांग सफाईकर्मी लंबे अर्से से कर रहे थे।जिसे मांग को जायज करार देते हुए आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही सभी सफाईकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा और इसे आज पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के मुख्य रीढ़ ये सफाईकर्मी होते हैं।शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में इसका अहम योगदान रहता है।यही कारण है कि जब भी उनकी जो भी समुचित मांग होती है।उसे नगर परिषद प्रशासन की ओर से पूरा किया जाता है।उन्होंने सभी सफाईकर्मियों से सफाई का काम वर्दी और कीट लगाकर करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा