शीतलहर को लेकर फारबिसगंज नप सभी वार्डों में जरूरतमंदों के बीच करेगी कंबल का वितरण

 










अररिया,16 जनवरी (हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद भारी शीतलहर को लेकर शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंदों को कंबल मुहैया कराएगी। नगर परिषद में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश गुप्ता,मो.इस्लाम,मनोज सिंह,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उफ कुंदन सिंह मौजूद थे। बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि के उपरांत डोर टू डोर कचरा संग्रह हेतु कार्यरत एजेंसी के एकरारनामा को लेकर चर्चा की गई।साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले अंजनी ट्रेडिंग एंड कंपनी के आवेदन पर विचार किया गया।जिसमे निर्णय लिया गया कि शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा खराब है और काम नहीं कर रहा।सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने के बाद बकाए राशि का भुगतान किया जाएगा।

मेला ग्राउंड स्थित नवनिर्मित कंपोष्ट पीट मामले में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सफाई और अतिक्रमण मुक्त कराकर फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया।बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने पर भी मंथन किया गया।साथ ही भारी शीतलहर को देखते हुए निःवस्त्र,असहाय एवं गरीब व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण को लेकर क्रय कर वितरण करने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द