9.66 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का विधायक ने रखा आधारशिला
अररिया,18 जून(हि.स.)। फारबिसगंज के अड़राहा पंचायत के धनहा गांव में धार के ऊपर 9 करोड़ 66 लाख 82 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुल का आधारशिला मंगलवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने रखा।नाबार्ड योजनान्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल का 101.25 मीटर लंबे पुल निर्माण का काम एसबी इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक निर्माण कंपनी करेगी।योजना बेलाई से संथाली टोला बेलाईं चौक से चैनेज 25 सौ किलोमीटर पर पुल निर्माण का है।
मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि अड़राहा सहित अगल-बगल के पंचायत के लोगों को यह अति प्राचीन मांगों में से एक मांग था।पुलों के अभाव में साल के छह महीने यहां की लोगों की जिंदगी ठहर सी जाती थी। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार किए गए मांग के आलोक में पुल निर्माण की दिशा में उन्होंने सकारात्मक प्रयास किया। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और 2026 तक पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 11 पुलों का शिलान्यास होना तय है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगे रहने के कारण विकास कार्य प्रभावित था और चुनाव संपन्न होने के बाद विकास कार्यों में अब और अधिक तेजी आयेगी।
मौके पर मनोज झा,मनोज पांडेय,अमित निराला,मंडल अध्यक्ष बिपिन मेहता, अरविंद साह, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र झा, शक्तिकेंद्र प्रमुख अवधेश विश्वास,गोपाल मंडल ,मनोज मेहता , सूचेन यादव, बूथ अध्यक्ष संजीत सरदार, माहेश्वरी यादव , विस्तारक जयप्रकाश यादव सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा