फारबिसगंज विधायक ने मुख्यमंत्री से की पशु वधशाला बंद कराने की मांग

 




फारबिसगंज/अररिया, 19 अक्टूबर (हि.स.)।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के हलहलिया पंचायत में चल रहे मांस फैक्ट्री जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है.

मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हलहलिया पंचायत के सुकसेना गांव के बिचो-बीच तीन पशु वधशाला वर्ष 2014 से संचालित है. मैं वर्ष 2015-16 से लगातार विधानसभा में उठा रहा हूँ और मैंने मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की लगभग 3000 लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज तक पशुवध शाला बंद नहीं हो सका. इस कारण पशु वधशाला से निकलने वाले दुर्गंध से स्थानीय लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं.

इस दौरान संवैधानिक प्रक्रिया के तहत एक बार प्रदूषण बोर्ड से जांच भी करायी गयी. इसका भी नतीजा सिफर निकला. पशु वधशाला से निकलने वाले दुर्गंध की वजह से आसपास के 10 पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस तरह का पशु वधशाला निर्जन स्थानों पर खोला जाना चाहिए. जबकि तीन वधशाला रिहायशी इलाके में चल रही है जो की मानक के विपरीत है मैं एक बार फिर मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूँ की इस पशु वधशाला को अविलंब बंद करवाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar