विधायक ने वज्रपात से हुए मृतक के परिजन से मुलाकात कर सहयोग का दिलाया भरोसा
Jun 7, 2024, 17:39 IST
अररिया, 07 जून(हि.स.)। फारबिसगंज के परवाहा गांव में वज्रपात से एक दिन पहले हुए पवन सरदार के मौत को लेकर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शुक्रवार को उनके परिजन से मुलाकात की और घटना पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।
मृतक पवन सरदार विकलांग थे। भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर हरसंभव सहयोग एवं सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर सरकारी मुआवजा दिलवाने को निर्देशित किया।मौक़े पर भाजपा नेता मनोज झा,बूथ अध्यक्ष संतोष डे,शक्ति केंद्र प्रमुख गोपाल मंडल, विभाष केसरी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा