फारबिसगंज के आसमान में उड़ते दिखे पैराग्लाइडर,हवाई फील्ड से भरी पैराग्लाइडर ने उड़ान

 








अररिया 18दिसंबर(हि.स.)। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में अवस्थित फारबिसगंज में सोमवार को दो पैराग्लाइडर दिन भर आसमान में उड़ान भरता रहा।आसमान में पैराग्लाइडर को उड़ान भरता देख स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा और दिन भर इस जानने को लेकर स्थानीय लोगों में कौतुहलता बनी रही।पैराग्लाइडर इतना नजदीक थे कि छत पर बैठे लोग उसे आसानी से देख पा रहे थे।बाद में पैराग्लाइडर का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ,जिसमे स्थानीय हवाई अड्डा से उड़ान भरते देखा गया।इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर आसमान में उड़ते पैराग्लाइडर को देखनें को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी।हालांकि पैराग्लाइडर के रूप में कौन थे और उसके उड़ान भरने को लेकर क्या उद्देश्य था।इस बारे में फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने भी अनभिज्ञता जाहिर की।

थानाध्यक्ष ने कहा कि वे भी पता लगाने में लगे हैं कि पैराग्लाइडर के रूप में कौन कौन लोग थे और पैराग्लाइडिंग के पीछे क्या उद्देश्य था।

उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित अररिया जिला का अनुमंडल मुख्यालय है और शुरू से ही काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। हाल के दिनों में ही पाकिस्तानी हैंडलरों के माध्यम से भारत विरोधी गतिविधि को क्रियान्वित करने वाले शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी फारबिसगंज से पूर्णिया पुलिस ने की थी।नेपाल में राणाशाही के खिलाफ आंदोलन के समय अर्द्ध निर्मित इसी फारबिसगंज के हवाई अड्डे पर नेपाल के शाही विमान का अपहरण कर उतारा गया था और शाही खजाना की लूट की गई थी।बगल में जोगबनी से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी बेअंत सिंह की गिरफ्तारी की गई थी। इसके अलावा सात आफगानी समेत पाकिस्तानी,उज़्बेकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया,जापान जैसे देशों के नागरिकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तारी को लेकर इसकी संवेदनशीलता का अनुमान लगाया जा सकता है।

आसमान में पैराग्लाइडर के उड़ान को लेकर दिनभर शहर में चर्चा का विषय बना रहा।स्थानीय महावीर प्रसाद,राहुल कुमार,मो.आदिल,मो.शहादत अंसारी,अशोक यादव,सोनू कुमार आदि ने बताया कि दोपहर के समय आसमान में दो पैराग्लाइडर को उड़ान भरते देखा।एक का जहां सफेद रंग था आवहीन दूसरे का सफेद और पीलापन लिए हुए था। इन लोगों ने बताया कि आसमान में उड़ान भर रहे पैराग्लाइडर नीचे के लोगों को हाथ दिखाकर अभिवादन भी कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा