तेज अनियंत्रित कार ने जुगाड गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत,तीन घायल

 




































अररिया, 02 जुलाई(हि.स.)। अररिया फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग एनएच 57 फोरलेन सड़क पर सिरसिया ओवरब्रिज पुल के समीप मंगलवार को तेज अनियंत्रित कार ने सड़क पर जा रही जुगाड गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिससे तेज अनियंत्रित कार जुगाड गाड़ी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में जुगाड गाड़ी में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि हादसे में जुगाड गाड़ी के चालक समेत कार में सवार दो अन्य घायल हो गए।

मृतक पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के सबदलपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले सत्तन यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजय यादव था।वह जुगाड गाड़ी में लोड तिरपाल के ऊपर बैठा हुआ था।टक्कर के बाद वह गाड़ी से नीचे गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि हादसे में जुगाड गाड़ी के चालक पूर्णिया के डगरूआ के हरखेली पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 35 वर्षीय मो.मोहिब घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार दो अन्य घायल कार को मौके पर छोड़कर अन्य गाड़ियों से खुद इलाज के लिए निकल गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।वहीं घायल को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।हादसे के समय बड़ी संख्या में सड़क पर भीड़ जमा हो गया।मौके पर दिलीप मेहता,दिलीप पटेल,गोपी मेहता,सूर्य नारायण यादव,पप्पू मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।हादसे के कारण थोड़ी देर के लिए सड़क पर आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।लेकिन पुलिस के पहुंचाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद सड़क पर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया।जिसके बाद सड़क पर परिचालन शुरू हो पाया।

जुगाड गाड़ी के चालक मो.मोहिब ने बताया कि पूर्णिया गुलाबबाग से तिरपाल को लोड कर वेलोग फारबिसगंज के लिए चले थे।सिरसिया ओवरब्रिज पुल के पास पीछे से आकर मारुति वैन गाड़ी ने ठोकर मार दी।जिससे उनके गाड़ी पर सवार मजदूर संजय यादव फेंका गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसे की जानकारी मृतक के घर वालों को दे दी गई है।पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दी जाएगी।वहीं हादसे में शामिल चार पहिया वाहन के मालिक को लेकर जानकारी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा