फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी की समीक्षा
अररिया,28फरवरी(हि.स.)।अररिया जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है।लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा के सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी,नोडल अधिकारी,लोकसभा के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं डीएम इनायत खान और एसपी अमित रंजन ने बैठक की,जिसमे चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।फारबिसगंज कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में चुनाव को निष्पक्ष,निर्भीक और निर्भय मतदान को लेकर अधिकारियों ने कई टिप्स देने के साथ सभी कोषांगों के कार्यकलापों की समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम इनायत खान ने बताया कि अररिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले नरपतगंज और फारबिसगंज विधानसभा में चुनाव की हो रही तैयारी की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में सेक्टर पदाधिकारियों से तैयारी का इनपुट लिया गया और उस आलोक में कई दिशा निर्देश दिए गए हैं,जिससे कि चुनाव में अधिक से अधिक संख्या मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा