दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में महिला को झांसा देकर छिनतई
अररिया,14 अक्टूबर(हि.स.)।
फारबिसगंज के अति भीड़भाड़ वाले इलाके स्टेशन चौक के पास जायसवाल प्लाई दुकान के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के पर्स छीनकर भाग गया।पीड़ित महिला चांदनी कुमारी पति संजीव कुमार यादव थाना क्षेत्र के प्लस टू ली अकादमी उच्च विद्यालय के पास रहती है और वह घर से दोपहर बाजार जरूरी काम से निकली थी।उनके पर्स में उनके मंगलसूत्र के अलावे नगद रूपये,मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात थे।
पीड़ित महिला चांदनी कुमारी ने बताया कि वह घर से फांसी मार्केट सब्जी की खरीददारी करने के लिए जा रही थी।इसी क्रम में जायसवाल प्लाई दुकान के सामने एक आदमी ने उनको टोका और खुद को हरिद्वार से आने की बात करते हुए पानी पिलाने का आग्रह किया।इसी क्रम में उस व्यक्ति के पास बाइक से एक आदमी आया और महिला को अपनी बात में रिझाते हुए प्यासे पथिक को पानी पिला देने का आग्रह किया और बोला कि आपन पानी लाइए, पर्स को मैं रखता हूं।महिला उस व्यक्ति के झांसे में आ गई और जैसे ही पर्स बाइक सवार युवक को दी।
दोनों बाइक पर सवार होकर स्टेशन चौक की ओर तेजी से भाग निकले।पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पर्स में मंगलसूत्र,नगद रूपये,मोबाइल और अन्य समान थे।घटना के बाद पीड़ित महिला सड़क पर ही जोर जोर से रोने लगी।जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गया।बाद में महिला थाना पहुंचकर थाना में अपने साथ हुए हादसे की लिखित शिकायत दर्ज कराई।मामले पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।नगर परिषद की ओर से बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने की भी बात थानाध्यक्ष ने की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर