फारबिसगंज-खवासपुर सड़क मार्ग में कई स्थानों पर पानी का बहाव

 




















अररिया,28 जून (हि.स.)।

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अररिया में बहने वाली परमान,बकरा, रतुआ, नूना,सुरसर सहित अन्य पहाड़ी नदियों के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। इन नदियों से सटे निचले इलाकों में नदी का पानी का फैलाव हो गया है।जिसके कारण इन ग्रामीण इलाकों के जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है।

इसके अतिरिक्त जिले के धार में पानी का स्तर बढ़ सा गया है।फारबिसगंज में बहने वाली परमान नदी उफान पर है।जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण प्रखंड के दर्जनों गांवों में नदी का पानी फैल गया है।जोगबनी नगर परिषद के कई इलाके सहित,अमौना,पिपरा, कुसमाहा,बैजनाथपुर,कमता बलियाडीह, अमाहारा, मझुआ, घोड़ाघाट,रमई,खवासपुर के कई इलाकों में नदी का पानी फैल गया है।जिससे बाढ़ से हालात उत्पन्न होने लगे हैं।जोगबनी के घुसकी के पास सड़क पर पानी फैला है।

जोगबनी से कुर्साकांटा जाने वाली सड़क सहित फारबिसगंज-खवासपुर-मुडबल्ला मुख्य मार्ग में भी कई स्थानों पर परमान नदी का पानी सड़क पर फैल गया है।जिससे लोगों को आवाजाही प्रभावित हो गई है।वहीं नदी से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में नदी का पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने अपने ही सरकार और सिस्टम के अधिकारियों के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नदी के पानी के सड़क क्रॉस करने के कारण कई स्थानों पर सड़क का कटाव होने लगा है।

सड़क पर पानी फैलने के कारण आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किसी तरह की पहल नहीं को जा रही है।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क को मोटरेबल बनाने और ग्रामीण इलाकों में नाव की व्यवस्था सहित पीड़ित परिवार वालों को राहत सामग्री दिए जाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द