फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में तैयारी का जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों के साथ लिया जायजा

 


अररिया, 29अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का 4 नवंबर को पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एवं अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।फारबिसगंज में शुरू होने वाले कोर्ट को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है।की जा रही तैयारी को लेकर रविवार को अररिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने न्यायिक अधिकारियों के साथ जायजा लिया।मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ उत्पाद विभाग के स्पेशल जज प्रथम राजीव रंजन सिंह, द्वितीय संतोष कुमार गुप्ता,एडीजे टू संजीव कुमार राय,सीजेएम शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रशासन प्रभारी श्याम बिहारी सिंह,न्यायिक पदाधिकारी प्रोटोकॉल ऑफिसर अमित कुमार,सिस्टम ऑफिसर राहुल कुमार,डीसीएलआर अंकिता सिंह,बीपीआरओ बीरेंद्र कुमार दास सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवानंद मेहता मौजूद थे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तैयारी का जायजा लेने के साथ मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों के साथ मुंसिफ कार्यालय,मुंसिफ न्यायालय, सर्वर रूम सह कंप्यूटर रूम,प्रतिलिपि विभाग,हाजत,वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल,लेखा प्रशाखा,नजारत प्रशाखा,न्यायालय अवर न्यायाधीश प्रथम के कार्यालय,रिकार्ड रूम आदि का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज सिविल कोर्ट के शुभारंभ को लेकर अधिवक्ता पिछले 17 वर्षों से संघर्षरत थे।जिसका शुभारंभ 4 नवंबर को किया जाएगा।पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुंसिफ की पोस्टिंग भी कर दी गई है।जो दिवानी मुकदमा के न्यायिक अधिकारी होंगे।मुंसिफ जज के रूप में शिव कुमार सिंटू,सब जज के रूप में रितु कुमारी की पोस्टिंग भी पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा