फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव 27 फरवरी को

 




अररिया, 17 फरवरी(हि.स.)।फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय कर दी गई है।फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव 27 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 87 के उप नियम (1) के अधीन अध्यादेश की धारा 15/93/40/67 के अधीन प्रमुख के रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए पंचायत समिति 27 फरवरी को दिन के 11 बजे निर्धारित की है।

प्रमुख पद के चुनाव को लेकर एसडीएम शैलजा पांडेय ने सभी पंचायत समिति सदस्य को पत्र प्रेषित कर चुनाव में भाग लेने का निर्देश दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा