बार एसोसिएशन के चुनाव के नामांकन के पहले दिन पांच पदों के लिए छह अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा
अररिया 30 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज बार एसोसिएशन का आगामी 10 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन पांच अलग-अलग पदों के लिए कुल छह अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद साह के कार्यालय पहुंचकर अपना-अपना नामंकन पत्र दाखिल किया।
जिन अधिवक्ताओं ने पहले दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया है।उनमें अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता राजेश चंद्र वर्मा, महासचिव पद के लिए शिवानन्द मेहता, उपाध्यक्ष पद के लिए अबू तालिब, संयुक्त सचिव पद के लिए राकेश कुमार दास, कार्यकारणी सदस्य के लिए राहुल रंजन, कोषाध्यक्ष पद के लिए मो. मुसब्बिर अंसारी शामिल हैं। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद साह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है, जो आगामी 01 अगस्त 2024 तक होगी। उसके उपरांत स्क्रूटनी की तिथि 02 अगस्त को,जबकि नाम वापसी की तिथि 03 अगस्त को है।
आवेदित पद के लिए अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन 05 अगस्त को होगा। आगामी 10 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक मतदान का प्रक्रिया होगी। जबकि 10 अगस्त को ही अपराहन 05 बजे के उपरांत मतगणना व परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। निर्वाचन पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद साह ने बताया कि संघ का यह द्विवार्षिक चुनाव है। इसमें अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, महासचिव,संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के पद के साथ कार्यकारणी के सात सदस्य का चुनाव होना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी