घने कुहासे से रेल सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को परेशानी

 


कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी भारत में छाए घने कुहासे का असर रेल सेवाओं पर पड़ा है, जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। राजधानी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से अप-डाउन में कटिहार पहुँचीं।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रेन नंबर 12424 राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 6 घंटा लेट, साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस 8 घंटा लेट सहित कई ट्रेन घंटों लेट परिचालित हुई। जबकि रविवार को दिल्ली जाने के क्रम में अवध असम एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत रद्द रही।

कटिहार स्टेशन पर ठंड में प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में गुवाहाटी जाने के क्रम में रविवार को घंटों लेट चल रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच पर बदलने से नाराज़गी भी देखी गई। यात्रियों का कहना है कि ठंड और देरी, दोनों ने यात्रा को मुश्किल बना दिया है। जिससे कई लोगों की आगे की कनेक्टिंग यात्राएँ और जरूरी कार्यक्रम प्रभावित हुए।

रेल अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गति सीमा लागू की गई है। मौसम सामान्य होते ही पुनः रेल सेवाएँ पटरी पर लौटने लगेंगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति रेल हेल्पलाइन 139 और आधिकारिक ऐप्स के माध्यम से अवश्य जांच लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह