फारबिसगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे में 5 अपहरण मामलों को सुलझाया,सफल बरामदगी के बाद परिजनों को सौंपा
अररिया, 28 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से अपहरण के पांच अलग-अलग मामलों को पुलिस ने सक्रिय होकर 24 घंटे के अंदर सुलझाया।पुलिस ने सभी अपहृताओं को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया और सभी बरामद अपहृताओं का कोर्ट में बयान दर्ज करवाया।हालांकि अपहरण का अधिकांश मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला।
फारबिसगंज थाना कांड संख्या- 528/24 की अपहृता को पुलिस ने बरामद किया और बयान दर्ज कराने के बाद उसे उसकी सहेली के साथ उसके परिवार को सौंप दिया गया। वहीं, कांड संख्या-524/24 के मामले में अपहृत रोहन कुमार को सफलतापूर्वक बरामद कर न्यायालय में बयान के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया।कांड संख्या-518/24 की अपहृता और कांड संख्या- 525/24 की अपहृता को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया। दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए। इसके अलावा, कांड संख्या-526/24 की अपहृता विवाहिता को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है।
सभी मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृताओं को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है। इनमें से दो मामलों को छोड़कर सभी मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला।
फारबिसगंज पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर