आपसी विवाद में मारपीट की घटना में महिला सहित पांच जख्मी,सदर अस्पताल में भर्ती
सहरसा,02 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के बनगांव थाना स्थित गढ़िया वार्ड नंबर 10 निवासी पूजा देवी पति मंजेश यादव ने दबंग के द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है।दिए गए आवेदन में पूजा देवी ने कहा कि अपने घर से दक्षिण अपने खेत में गोबर पाथ रही थी। इस समय रतीलाल यादव के पुत्र इंग्लिश यादव एवं अखिलेश यादव दोनों ने मेरे साथ अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया। वही मुझे जमीन पर गिरा कर मेरे साथ बदसलूकी भी की गई। जब मैं हल्ला किया तो वह दोनों मुझे लात मुक्का से मारने लगे। वही हो हल्ला सुनकर मेरे पति मंजेश यादव, ससुर सुचेन यादव मेरे सास एवं देवर को भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
लोहे के रड से मारने के कारण मेरी सास का सर फट गया।साथ ही दाहिना हाथ भी टूट गया। इस मौके पर राजकिशोर यादव एवं 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर भी मारपीट की गई। दबंगों ने घर में घुसकर इंग्लिश यादव की पत्नी अनीता देवी और अखिलेश यादव की पत्नी बिजली देवी ने मेरे गले में पहने हुए पांच भरी का चांदी का चैन, लॉकेट एवं सोने की कान वाली निकाल ली।
घर में रखे हुए बक्सा से 5000 नकद एवं कीमती कपड़ा भी निकाल दिया गया।वहीं आसपास के लोग उपस्थित होने के कारण वे लोग धमकी देते हुए चले गए। दबंगों ने कहा कि इस संबंध में थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी प्रमोद झा ने बताया कि आपसी मारपीट को लेकर आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय