बिहार के बेतिया में पांच बच्चियां डूबीं, दो की मौत

 


पटना, 29 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के बेतिया बैरिया थाना अंतर्गत बलुवा रमपुरवा में गुरुवार को नाव डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी जबकि तीन बच्चियों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया।

बताया जा रहा है कि पांचों बच्चे सरेया मन स्थित कुण्डा घाट पर नाव से नदी पार कर घास काटने जा रही थी। नाव को डूबता देख स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और तीन बच्चियों को डूबने से बचा लिया लेकिन दो की नदी में डूबकर मौत हो गई।

मृतक बच्चियों में छोटेलाल मुखिया की बेटी खुशबू कुमारी (13) और शंभू चौधरी की बेटी लालचुनी कुमारी (14) है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां तीन और लड़कियों के साथ नाव पर सवार होकर घास काटने के लिए नदी के उस पर जा रही थी, तभी अचानक नाव पलट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा