रबी बीज होम डिलेवरी में राज्य में प्रथम स्थान एवं बीज वितरण में दूसरे स्थान पर

 




सहरसा,20 दिसंबर (हि.स.)। कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में कृषकों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।इस वर्ष रबी के तहत गेहूं,मक्का,चना,सरसों,मटर का बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।बीज वितरण की प्रक्रिया ऑनलाईन है। किसान ऑनलाईन आवेदन करते है एवं उनके मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता है।

एक गांव में लाभुकों की संख्या अधिक होने पर किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक द्वारा होम डिलेवरी प्रक्रिया के तहत किसानों को घर तक पहुंचाकर बीज दिया जाता है। विभाग द्वारा समय पर बीज उपलब्ध करा दिया गया।किसानों को समय पर बीज मिलें इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों ने जी-तोड प्रयास किया। जिससे किसानों को ससमय बीज उपलब्ध करा दिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में बीज वितरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।जिले में कुल 6619.20 क्विंटल गेहूं, 689.84 क्विंटल मक्का, 220.60 क्विंटल मसूर, 27.9 क्विंटल सरसों,158.6 क्विंटल मटर, 136.90 क्विंटल चना कुल बीज 7853.04 क्विंटल प्राप्त हुआ था।जिसे प्रखंड के आच्छादन रकबा के आधार पर उपावंटित किया गया था। आवंटित बीज किसानों को ससमय मिल जाने से किसानों में खुशी है।

उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों को कृषकों से वैज्ञानिक तरीके से बीज लगाने एवं खेती कराने के लिए निर्देशित किया है। कुल 15684 किसानों के बीच 6713.78 क्विंटल बीज घर पर पहुंचाकर वितरण कर प्रथम स्थान एवं जिला कुल 7853.04 क्विंटल बीज वितरण कर राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। जिलाधिकारी ने भी इसके लिए कृषि विभाग की टीम को साधुवाद देते इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।जिससे जिला इसी प्रकार प्रथम स्थान पर आ सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा