नामांकन के पहले दिन 07 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन प्रपत्र
Apr 12, 2024, 19:01 IST
अररिया, 12 अप्रैल(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैलेकिन नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया। पहले दिन नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर 07 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया है।
उल्लेखनीय हो कि नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर नाम-निर्देशन प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय, अररिया से प्रत्येक कार्य दिवस को प्राप्त किया जा सकता है।जानकारी डीपीआरओ सोनी कुमारी ने दी।नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।बेरेकेडिंग के साथ भारी संख्या में।पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा