कटिहार में सात पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज, चावल आपूर्ति में देरी पर गिरी गाज!

 




कटिहार, 03 सितंबर (हि.स.)। कटिहार जिला सहकारिता पदाधिकारी ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में किसानों से धान की खरीदारी कर चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को नहीं करने वाले सात पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इन सात पैक्स अध्यक्षों में उत्तरी भण्डारतल, भर्री, जाजा, किरोरा, शाहपुर, गायघट्टा और सालेहपुर शामिल हैं।

इस संदर्भ में मंगलवार को सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के दौरान 44993.854 टन धान की अधिप्राप्ति की गई थी, लेकिन अबतक लगभग 65 समितियों ने 2280.725 टन चावल की आपूर्ति नहीं की है। उन्होंने कहा कि बार-बार निदेश देने के बाद भी कई पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के द्वारा राज्य खाद्य निगम, कटिहार को चावल की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में भी 17 पैक्स अध्यक्षों पर भी मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्वी बारिनगर, सुजापुर, बलतर, बांसगांव, बिघोरहाट, हरनारोई, द्वासाय, रायपुर, भरसिया, छोआर, मलहरिया, सागरथ, मुसापुर शामिल हैं।

सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे पैक्स अध्यक्ष जिसपर प्राथमिकी दर्ज हो जाती है वो या उनके परिजन फिर कभी पैक्स का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी जिससे किसानों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा और किसानों के हितों की रक्षा करनी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह