अवैध वसूली जांच कमेटी के सदस्य 20 सूत्री उपाध्यक्ष समेत दो पर सीडीपीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

 

नवादा, 10 जनवरी (हि.स.)।जिले में कौआकोल के बाल विकास परियोना पदाधिकारी अंजली कुमारी सहित महिला पर्यवेक्षकों पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह की वसूली के मुद्दे 20 सूत्री कमेटी की बैठक में उठाए जाने के बाद जांच कमेटी का गठन किया गया था।

जांच कमेटी के सदस्यों के बीच बातचीत में मामला बिगड़ने के बाद कौआकोल सीडीपीओ अंजली कुमारी ने भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा एवं विनय कुशवाहा के विरुद्ध कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों नेताओं पर सीडीपीओ द्वारा आरोप लगाया गया है कि 09 जनवरी 2026 को उनके कार्यालय में 20 सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा एवं विनय कुशवाहा अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर काम नहीं करने की धमकी दी गई।

विनय कुशवाहा द्वारा कहा गया कि उनके दो मामा कलक्टर हैं,और आपको काम नहीं करने दिया जाएगा। वहीं उन दोनों पर सीडीपीओ ने रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 20सूत्री उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में भी उनके कार्य में हस्तक्षेप,फंसाने तथा निरीक्षण के दौरान घेर कर मारने की धमकी दी गई। सीडीपीओ के अनुसार घटना की सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल में धमकी देने का रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में रहने की बात कही है।

सीडीपीओ का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद उनके कार्यालय के कर्मियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। तथा वे खुद कार्य करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं इस सम्बध में 20 सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा नए सीडीपीओ के आप को बेबो याद बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जांच से आक्रोशित सीडीपीओ ने फर्जी प्राथमिक की दर्ज कराई है। सीडीपीओ के खिलाफ गंभीर आरोप रहने के कारण 20सूत्री की बैठक में मुद्दा उठाये जाने के बाद बीडीओ द्वारा जांच टीम का गठन किया गया। जिसे प्रभावित करने के उद्देश्य से सीडीपीओ द्वारा बेवजह आरोप लगाकर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

समन्वय समिति की बैठक में भी अधिकारियों से सीडीपीओ द्वारा उड़नता पूर्ण ब्यवहार किये जाने की शिकायत भी अधिकारियों से की गई है। सीडीपीओ के व्यवहार से तथा भ्रष्ट नीति से एनडीए नेताओं में भी रोज देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन