फाइनेंस कर्मी से लूटकांड मामले में राजा यादव गिरफ्तार,लूटी हुई मोबाइल बरामद
अररिया, 18 दिसंबर(हि.स.)। फुलकाहा थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को फाइनेंस कर्मी उदयकांत मिश्रा से हुए एक लाख 36 हजार 990 रुपये लूटकांड मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से फाइनेंस कर्मी से लूटी हुई मोबाइल बरामद किया है।पकड़ा गया आरोपित फुलकाहा थाना क्षेत्र के भोडहर के रहने वाले चंद्र मोहन यादव का 30 साल का पुत्र राजा यादव है।
उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को आरबीएल फिनसर्व के फाइनेंस कर्मी मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के कुमारखंड निवासी उदयकांत मिश्रा पिता- गोपाल मिश्रा से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक लाख 36 हजार 990 रुपये लूट लिए थे।नगद सहित मोबाइल और अन्य कागजात को बदमाशों ने लूट लिया था।पुलिस मामले में तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजा यादव को गिरफ्तार किया।
घटना के संबंध में फुलकाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या -190/23 दिनांक- 12.12.2023 दर्ज किया गया था।फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने राजा यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी एवं लूट की सामग्री की बरामदगी के लिए छापेमारी करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा