राज्यसभा सदस्य संजय झा के अभिनंदन में जुटे बुद्धिजीवी व नेता

 




मधुबनी,3 मार्च (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित चन्द्रा कॉम्प्लेक्स में रविवार को पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का नागरिक अभिनंदन हुआ।अवसर पर जिला के बुद्धिजिवियों व गणमान्य लोगों ने नव नियुक्त राज्य सभा सांसद संजय झा का स्वागत किया।

कार्यक्रम के उद्बोधन में संजय झा ने कहा कि मिथिलांचल की समग्र विकास को प्रतिबद्धता ही मेरा मुख्य लक्ष्य है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का सदस्य रहकर किसानों को सिंचाई की सुविधा के लिए मास्टर प्लान योजना को अमली जामा दिया।राज्य सभा सदस्य बनने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व आभार प्रकट किया।अपार भीड़ के बीच भावुक हो चुके संजय झा ने आमजनों के साथ बातचीत की व सबों का सुधि लिया।

उन्होंने कहा कि यहां की कण- कण से मेरा लगाव रहा है।पद गरिमा इज्जत योग्यता प्रतिष्ठापन परलौकिक देन है।मातृभूमि की स्नेह व मिथिला मैथिली का संरक्षण- संवर्धन सदैव प्राथमिकता रही है।मिथिलांचल का विकास का समय आ गया है।जल संसाधन से यहां पटवन के साथ -साथ मछली मखाना उद्योग स्थापित होंगे।नेपाल के साथ हाई डैम निर्माण व जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल होगी।हवाई मार्ग बन जाने से बाहरी व्यापारी मिथिलांचल में उद्योग स्थापित करने को उत्सुक हैं।

केन्द्रीय सत्ता से जुड़ाव होने से मिथिलांचल की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा व औद्योगिक विकास मेरी प्राथमिकता होगी।जदयू अध्यक्ष सतेन्द्र कामती के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।जदयू सांसद आरपी मंडल ने अपने वक्तव्य में विकास योजनाओं की चर्चा किया।जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा संजीव कुमार झा ने गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा