दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का समापन
कटिहार, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के संयुक्त कृषि भवन में आत्मा योजना के तहत दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आज मेले के दूसरे और अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, महिला कृषक एवं कृषि उद्यमी उपस्थित थे।
मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़ी 29 स्टालें लगी थीं, जिनमें मशरूम की खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन एवं पशुपालन & दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित जानकारी दी गई। आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने आत्मा में चल रहे योजनाओं, प्रशिक्षण, परिभ्रमण के बारे में जानकारी दी।
मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्रभुनाथ सिंह डहेरिया कटिहार को अमरुद, सुपारी एवं जैक फ्रूट के लिए, पंचलाल मंडल को फूल गोभी के लिए, मोहन मंडल मुली गाजर के लिए दिया गया। द्वितीय स्थान महावीर कुमार सेम के लिए राकेश कुमार केला के लिए, तृतीय पुरस्कार संजय कुमार सिंह को मशरूम के लिए दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह