अटल जयंती पर जय जवान जय किसान जय विज्ञान सम्मेलन में पहुंचे हजारों किसान

 




-केविके पीपराकोठी में हुआ आयोजन

पूर्वी चंपारण,25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर जिले के पीपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में गुरुवार को जय किसान, जय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन, सिंह विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, राणा रणधीर सिंह, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, लालबाबू गुप्ता, डीएओ मनीष कुमार, डीन डॉ. कुंदन किशोर ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व सभी ने केवीके परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया।

इस अवसर पर सांसद राधामोहन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांधी जी ने आजादी दिलाने के लिए इसी चम्पारण से आंदोलन का नीव रखा। वही देश को दुबारा गुलाम होने से बचाने के लिए 1974 के आपातकाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोतिहारी के कारागाह में रात बिताया था। इसी चंपारण से कांग्रेस के तानाशाही के विरुद्ध आंदोलन शुरू हुआ। जब एनडीए की सरकार बनी और अटल जी प्रधानमंत्री बने तो किसानों के हित में जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया जिससे किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अपने आय को दुगुना कर सके। उनका यह सपना केंद्र की मोदी सरकार पूरा कर रही है। अटल जी ने कहा था कि गांव के गरीबों की आय की रीढ़ पशु है। जिनके घर में एक भी दुधारू पशु है उस परिवार के कोई व्यक्ति भूखा नही मर सकता। जिसका उदाहरण यह चम्पारण है जहां करोना काल में पशुपालक किसानों के खाते करोड़ो रूपये पहुंचे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए अंत्योदय योजना लाया। उनका सपना था देश की हर सड़के पक्की हो, आज देश की की गली गली में काली सड़कें बनी है,जो उनकी ही देन हैं। उनके सपनों को साकार करने में मोदी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण हैं रामजानकी एक्सप्रेस-वे, पटना से बेतिया फोरलेन आदि सड़को का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहां की आजातशत्रु थे वाजपेयी जी, जिसका कोई विरोधी नही था। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पूरे जिले में अगले एक साल तक अटल जन्म शताब्दी मनाई जायेगी। सभी विधानसभा क्षेत्र में उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। और जिला मुख्यालय में एक विशाल प्रतिमा का स्थापना की जायेगी। इस मौके पर सांसद ने दो सौ अनुसूचित पशुपालकों के बीच पशुसिट वितरित किया।

मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, राणा रणधीर सिंह, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, लालबाबू गुप्ता, उपमेयर डा लालबाबू प्रसाद, रविन्द्र सिंह, जटाशंकर सिंह, रविन्द्र सहनी, पवन राज, सहित हजारों नेता व किसान मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार