अज्ञात वाहन से कुचल कर युवा किसान की मौत

 




बेगूसराय, 07 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। जिले के विभिन्न सड़कों पर हादसे में रोज लोगों की मौत हो रही है। बीते रात भी मंझौल सहायक थाना क्षेत्र में मंझौल-गढ़पुरा मुख्य सड़क पर हादसे में एक युवा किसान की मौत हो गई। मंझौल गढ़पुरा पथ के चौरी गाछी के समीप की है।

मृतक मंझौल पंचायत-तीन निवासी विनोद प्रसाद सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ ब्रजेश कुमार है।

परिजन ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम सूर्यमुखी की दमाही कर रहे मजदूर की देखरेख कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया तथा मंगलवार को शव परिजन को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा