सलखुआ सीओ के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

 


सहरसा,10 नवंबर (हि.स.)।जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में सलखुआ सीओ श्यामकिशोर यादव के स्थानांतरण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान पदाधिकारी सहित अंचल व प्रखंड कर्मी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ, शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया।

मौजूद वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीओ श्यामकिशोर बाबू के कुशल व्यवहार को कभी भुलाया नहीं जा सकता, इनका कार्यकाल अंचल में सराहनीय रहा है व हमेशा लोगों के हित में बढ़चढ़कर इन्होंने हर समस्याओं के निदान को तत्पर रहें हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया। वहीं नम आंखों से सलखुआ प्रखंड वासियों ने पूरे बाजार भ्रमण कराते फूल वर्षा करते उन्हें विदाई दी। वहीं सीओ श्यामकिशोर यादव ने सम्पूर्ण प्रभार आरओ गोपाल कुमार को सौंपा।

नम आंखों से सीओ श्यामकिशोर यादव ने अपने सम्बोधन में सबों का धन्यवाद ज्ञापन करते कहा कि मैं जहां भी रहूंगा सलखुआ प्रखंड वासियों द्वारा मिला स्नेह व प्यार को कभी भूल नहीं पाउंगा। चार साल के इस कार्यकाल में मुझे कभी भी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। नौकरी में स्थानांतरन व विदाई तो लगी ही रहती है। समारोह में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर सह नवनियुक्त बीडीओ शैल दासन ने कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए स्थानांतरण का वक्त सबसे तकलीफमय होता है लेकिन जहां वर्षो रहकर लोगों के स्नेह व अपनेपन के लोगों से बिछड़ने का गम होता है वहीं नए जगह और नए लोगों से मिलने की उत्सुकता भी बनी रहती है।

सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा की सरकारी कर्मी का स्थानान्तरण एक नियम है। सुख हो या दुख सरकार के निर्देश का पालन हमारा फर्ज है। मौके पर पूर्व मुखिया सह वीआईपी नेता मिथलेश विजय, बीइओ सविता कुमारी, एसआई संजय कुमार, सुदर्शन गौतम, राजीव रंजन, अशोक कुमार सिंह, सीआई ब्रजनंदन सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यपालक सहायक लक्ष्मण कुमार, गौतम कुमार, चंदा कुमारी, मीनू कुमारी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय