नववर्ष सांस्कृतिक मेला आयोजित

 


भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष सांस्कृतिक मेला को लेकर गुरुवार को कला केंद्र में कार्यक्रम आयोजित था। उसमें सफाली की बढ़ चढ़कर भागीदारी रही। जिसमें सीनियर बालक एवं बालिकाओं के लिए तथा जूनियर बालक एवं बालिकाओं के लिए 200 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें तेजस कुमार प्रथम, आनंद कुमार द्वितीय, सत्यम कुमार तृतीय।

सीनियर लड़कियों में प्रथम निशा कुमारी, अदिति कुमारी द्वितीय और शांभवी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक में अधिकांश राय प्रथम, शुभम श्री द्वितीय और श्रेयांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिकाओं में सौम्या मिश्रा प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय और संध्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रैक जज विजयलक्ष्मी, एमएम खान मोहम्मद तकी अहमद जावेद और सुमित राजेश थे। वहीं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रथमेश झा, द्वितीय स्थान शांभवी झा और तृतीय स्थान सौम्या मिश्रा ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं प्रोफेसर योगेंद्र थे। साथी ही कार्यक्रम का संयोजन महबूब आलम ने किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण में प्रोफेसर फारूक अली ने अपनी भूमिका निभाई और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत संस्कृतियों का संगम है। जहां बहुत पंचांग चलते हैं। कुछ पंचांग चैत कुछ वैशाख में और कुछ मोहर्रम में और कुछ जनवरी वाला महीना शुरू होता है। लेकिन जनवरी वाला महीना में समरूप है। इसलिए यह लोगों के बीच लोकप्रिय यही वजह है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। हमारी समरसता ही हमारी शक्ति है हमारी विविधता ही हमारी ताकत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर