नेत्रदानी बृजमोहन अग्रवाल के परिजन को किया गया सम्मानित
अररिया 09 जनवरी(हि.स.)।दधीचि देहदान समिति एवं तेरापंथ चक्षुदान समिति के संयुक्त तत्वावधान में फारबिसगंज सदर रोड निवासी स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल का नेत्रदान बीते दिनों सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
बृजमोहन अग्रवाल के मरणोपरांत नेत्रदान ने मृत्यु के पश्चात भी दूसरों के जीवन में उजाला भरने का महान कार्य किया गया,जिसको लेकर शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर स्व.अग्रवाल के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से स्व. बृजमोहन अग्रवाल के सुपुत्र डॉ. अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. अनुराग अग्रवाल एवं अमिताभ अग्रवाल को दोनों संस्थाओं की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि मिल सकती है, जिससे न केवल उनका बल्कि उनके पूरे परिवार का जीवन बदल जाता है। यह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है कि मृत्यु के बाद भी मानव सेवा का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है।
सम्मान समारोह में दधीचि देहदान समिति के संरक्षक बच्चराज राखेचा, जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, सह सचिव राजकुमार लड्ढा, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, अरविंद गोयल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संस्थाओं ने स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल एवं उनके परिवार के इस अनुकरणीय निर्णय की सराहना करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक नेत्रहीन व्यक्तियों को नई रोशनी मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर