कुंभ के सफल स्नान से आज धन्य हो गया हमारा बिहार : स्वामी चिदात्मन जी

 


बेगूसराय, 23 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के पावन गंगा तट सिमरिया धाम में आयोजित कुंभ के तीसरे और अंतिम शाही पर्व स्नान के सम्पन्न होने पर सिमरिया कुंभ के पुनर्जागरण कर्ता अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी ने आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि आज सिमरिया कुंभ के अंतिम शाही पर्व स्नान के साथ हमारा बिहार और मिथिला धन्य हो गया है। अंतिम शाही पर्व स्नान में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सो से सिमरिया आए साधु-संतों, किन्नर महामंडलेश्वर व नागा-साधुओं का आभार जताते हुए कहा कि सिमरिया का यह कुंभ सब प्रकार से सफल रहा।

सिमरिया धाम में मोक्ष के साथ अब रोजगार का अवसर भी बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के जितने कल-कारखाना में लोग कार्य कर जीविकोपार्जन करते हैं, उससे कई गुणा अधिक केवल सिमरिया धाम से लोगों को रोजगार मिलेगा। सर्वमंगला सिद्धाश्रम के व्यवस्थापक रविन्द्र ब्रह्मचारी, राजकिशोर सिंह, मीडिया प्रभारी नीलमणि, प्रो. पीके झा एवं पीठाधीश्वर अध्यक्ष सुलभानंद ने भी खुशी जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा