जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब के साथ दस गिरफ्तार

 




सहरसा/मधेपुरा,24 फरवरी (हि.स.)।मद्यनिषेध मधेपुरा ने थाना क्षेत्र के मछबखरा चौक में छापामारी कर एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल की डिक्की से अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बिहारीगंंज रेलवे पटरी के उत्तरी किनारे में छापामारी कर 14.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद करते हुए मो अक्सर आलम को गिरफ्तार किया। हथिऔंधा रेलवे ढाला के पास छापामारी कर एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल से 16 हजार लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ बलेसर मुखिया एवं कुन्दन कुमार को गिरफ्तार किया। आलमनगर थाना क्षेत्र के थाना चौक आलमनगर के पास छापामारी कर एक साईकिल से 18 हजार लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर गुंजेश कुमार को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। इन सभी के अलावा मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 10 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा