उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक कारोबारी एवं चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया
सहरसा,07 मार्च (हि.स.)। शहर के विभिन्न मोहल्ले में उत्पाद मद्य निषेध विभाग ने गुरुवार को सघन छापेमारी अभियान चलाई ।इस अभियान के अंतर्गत बटराहा मोहल्ले में संजीव कुमार को 30 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं गंगजला एवं बस स्टैंड के आसपास चलाए गए छापामारी अभियान में 20 लीटर चुलाई शराब रेलवे लाइन के किनारे बरामद किया गया, जिसमें कारोबारी पवन मल्लिक भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इस छापेमारी अभियान के दौरान एक कारोबारी एवं चार लोगों को शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कारोबारी एवं शराब का सेवन करने वाले लोगों को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अलावे, अविनाश कुमार,धीरज कुमार सिंह, बौआ लाल राय सहित अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा