विश्वविद्यालय की गड़बड़ी से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने केंद्र पर किया हंगामा,पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप,वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 31 जनवरी को

 




















अररिया 19जनवरी(हि.स.)। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा एकबार फिर सामने आया।जिसके कारण स्नातक प्रथम खंड के परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।दरअसल परीक्षा के प्रवेश पत्रक में शुक्रवार को जिस विषय की परीक्षा होनी थी वह परीक्षा कॉलेज प्रशासन के द्वारा गुरुवार को ही ले लिया गया। फलस्वरूप दूर दराज क्षेत्र से परीक्षा के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों ने फारबिसगंज कॉलेज केंद्र पर जमकर हंगामा मचाया।

परीक्षार्थियों के हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को फारबिसगंज थाना पुलिस को खबर की गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराया।इधर कॉलेज प्रशासन ने गड़बड़ी की जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को जानकारी दी।जिसके बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा अधिसूचना जारी कर वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 31 जनवरी को प्रथम पाली में पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होने की जानकारी दी गई।जिसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए।

केंद्राधीक्षक एवं कॉलेज के प्राचार्य पी.के.मल्लिक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जो परीक्षा का प्रोग्राम दिया गया था।उसमे इन सब विषयों की परीक्षा गुरुवार को ही निर्धारित थी।जिसके कारण गुरुवार को परीक्षा ले ली गई।कॉलेज के प्राचार्य ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन विषयों की वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 31 जनवरी को प्रथम पाली में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा