आईईएसएम की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा

 


बक्सर, 11 जनवरी (हि.स.)। इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) बक्सर की मासिक बैठक माँ मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित रविवार को हुयी।

इसकी अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर मेजर पी. के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 150 पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थित सैनिकों ने एक स्वर में शहीद स्मारक पर युद्ध क्षेत्र में शहीद जिले के 16 वीरों के नाम शिलापट्ट पर अंकित कराए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर प्रद्युम्न सिंह एवं बक्सर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सुरेश सिंह को बधाई दी। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों एवं पूरी टीम को भी सराहना मिली।

इस दौरान 20 नए सैनिकों ने सदस्यता ग्रहण की। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाने तथा वेटरन दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 55 सैनिकों ने अपना नाम दर्ज कराया। पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु दस्तावेजों की जांच की गई, जिस पर अध्यक्ष ने विस्तार से जानकारी दी।

राजपुर प्रखंड के पुरैनी ग्राम निवासी हवलदार राम प्रवेश के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभापति कैप्टन बी. एन. पाण्डेय ने बैठक समाप्ति की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा