छठे पुण्यतिथि पर भाजयुमो ने याद किया भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयीजी को
अररिया 16 अगस्त(हि.स.)। अटल जी एक व्यक्ति नही बल्कि एक विचार है और उनका जीवन एक संस्कार है,जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया। उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष के अगुवाई में बूथ संख्या 151 पर आयोजित राजनीति के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छठे पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के दौरान कही।
विधानसभा प्रभारी कुमार ने कहा कि महामना अटल बिहारी वाजपेयी ने विचारधारा-सिद्धांतों व आदर्श पर आधारित अपनी राजनीति व राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत कर देश को सामरिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया और जन जन के प्रिय हो गये। अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्र सेवा हमारे लिये सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य विपुल सिंह,नगर उपाध्यक्ष आनंद कुमार, नगर महामंत्री अंचल सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी भाजपा के पितृ पुरुष थे।जो युगों युगों तक पार्टी कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत बने रहेंगें। जब भी राजनीतिक शुचिता सिद्धांतो के प्रति अडिगता की बात होगी, अटल जी को सदैव याद किया जाएगा।इस अवसर पर,नवीन केशरी राज वर्मा, अविनाश शर्मा, निहाल ठाकुर, राजेश राम,सहित अनेकों बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी