पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 




पूर्वी चंपारण,31 अक्टूबर(हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जहां पहुंचे बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने ब्लड डोनेट किया।

मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी एक महान दूरदर्शी नेत्री थी,जिनके कार्यकाल में देश में लोक कल्याण के कार्य हुए।उनके साहसिक निर्णयो से पूरी दुनिया में भारत की गौरव बढा।ऐसे में उनके पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है,ताकि इस रक्त को थैलीसीमिया व रक्त की कमी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करना हमारे शरीर व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। हर तीन चार माह पर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को अपना रक्तदान करना चाहिए। ताकि आपके रक्त से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में मदद की जा सके। मौके पर प्रीतम अग्रवाल, आमिर जावेद, हासिब आलम, आशीष कुमार, आकर्ष तिवारी, मोहम्मद एकराम, मनीष रेड्डी, विवेक सिंह राणा सहित अन्य लोगो रक्तदान किया।

सदर अस्पताल के डॉ जी.डी. तिवारी व लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तबरेज ने बताया कि आईआरसीएस ब्लड सेंटर मोतिहारी में विभिन्न रक्त समूहों के 223 यूनिट रक्त उपलब्ध हैं। जिसका लाभ जिलेवासियों को मिल रहा है। मौके पर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक डॉ कौशल दुबे, डॉ जी. डी. तिवारी, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद तबरेज अख्तर, कृष्ण यादव, रोहित राज व अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थें।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा