पूर्व मंत्री की पत्नी की 13वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
Nov 25, 2022, 17:50 IST
अररिया 25नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-11 सदर रोड स्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व.शीतल प्रसाद गुप्ता की पत्नी शकुंतला देवी की 13वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी।कांग्रेस के नेता सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने उपस्थित होकर उनके तैल चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शकुंतला देवी की 13 वी पुण्यतिथि समारोह का आयोजन उनके प्रथम पुत्र जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजीव शेखर द्वारा उनकी की ही अध्यक्षता में की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल