पूर्व डीएसपी डाॅ.अखिलेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का किया ऐलान
अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)। पूर्व डीएसपी एवं पटना साइंस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डाॅ.अखिलेश कुमार ने अररिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।शनिवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि स्थानीय विकास के साथ राष्ट्रीय मुद्दा और सूचितापूर्ण राजनीति के एजेंडा के साथ दो कांसेप्ट के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।
उन्होंने बताया कि उनका कांसेप्ट जीरो बजट इलेक्शन कैंपेन और पॉलिटिकल कॉलिजियम है।उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र अवसान की ओर बढ़ रहा है और अच्छे लोग राजनीति से दूर हो रहे हैं,हो मजबूत लोकतंत्र के लिए सुखद नहीं कहा जा सकता है।
डाॅ.अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने किशनगंज,सुपौल और सोनपुर में डीएसपी के पद पर काम कर चुके हैं और बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर आसीन हैं।उन्होंने कहा कि किशनगंज में उन्होंने डीएसपी रहते एजेंडा चलाया था पुलिस आपके द्वार और वह काफी सफल रहा।उन्होंने आम मतदाताओं से चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवारों के व्यक्तित्व का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद वोट करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वह जनता के साथ अपने इकबाल पर चुनावी अखाड़े में आए हैं।
उन्होंने आम मतदाताओं से कहा कि वह उनको वोट करे या न करे,लेकिन अपने घरों के युवाओं को उनको दे।जिससे वह उनका कैरियर का मार्गदर्शन कर युवाओं के माध्यम से अररिया और क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि उनका दस साल का कैरियर रहा है और इसी दस साल किए गए काम के आधार पर वोट मांगने निकले हैं।कंफर्ट जोन से हार्ड जोन में आने के पीछे ठोस कारण क्षेत्र के हालात को बदलना है।
उन्होने कहा कि पुलिस जैसी ताकतवर नौकरी छोड़ने से भी उन्होंने कोई गुरेज नहीं की।कोविड काल में उनके द्वारा किया गया काम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर मदद करने कभी पीछे नहीं हटे।उन्होंने स्पष्ट स्वर में कहा कि जनता चुनावी मैदान में खड़े दलीय और अन्य उम्मीदवारों के साथ सीधा सवाल खड़ा कर,खुद से निर्णय ले।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा