पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस लोकसभा में नहीं रहेंगे सक्रिय

 

पटना, 3 अप्रैल (हि.स.)।बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखने का एलान किया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा को मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाएंगे। वे पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। इस बात की आधिकारिक जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर दी है।

सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पिछले 6 माह से मैं कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने एक्स पर बताया कि मुझे लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में मैं कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी को मैंने सब कुछ बता दिया है। उन्होने लिखा है कि वे अपने देश, बिहार और अपनी पार्टी के प्रति सदा आभारी और समर्पित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा