सीएम के समाधान यात्रा में समाधान को लेकर पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने की बैठक

 












अररिया 31जनवरी(हि.स.)।अररिया में भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने समायोजन को लेकर अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक की और हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद समायोजन नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों ने अपने समायोजन के समाधान को लेकर गुहार लगाने का निर्णय लिया।

बैठक में मौजूद अनिल कुमार मंडल समेत मदन मोहन पासवान,मन्नू कुमारी,गौरी देवी,अर्चना कुमारी,मो.रफीक आलम,मो.खुर्शीद आलम,शौकत आरा,इसरार आलम,मो.अफरोज आलम,विजय कुमार राय,मुरलीधर राय,पद्मानंद राय,रंजन कुमार,अमर कुमार मंडल आदि ने बताया कि न्यायालय के आदेश की प्रति लगाकर कई बार मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को अनुदेशकों के समायोजन को लेकर गुहार लगा चुके हैं,लेकिन इसका कोई प्रतिफल नहीं निकला है।

2016 के आसपास न्यायालय के आदेश के आलोक में कई शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में किया गया और वे सभी वेतन भी उठा रहे हैं।न्यायालय के आदेश के बावजूद जन शिक्षा निदेशक जिला में समायोजन को लेकर पत्र नहीं भेज रहे हैं।जिसको लेकर अनलोगो के समक्ष रोजगार के साथ भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल है।ऐसे में उनलोगो ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान उनके समाधान को लेकर गुहार लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल