दो पालियों में मतदान पदाधिकारियों को दिया गया ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षण

 






सहरसा,04 अप्रैल (हि.स.)। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 निमित मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों,कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट के कनेक्शन,संचालन एवं समस्त मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया जाना है। इस आलोक में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार गुरुवार को स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, जेल कॉलोनी में दो पालियों में मतदान कर्मियो हेतु प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रथम पाली जिसका आयोजन 10 बजे पूर्वाह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक किया गया,जिसमें पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया,जबकि दूसरी पाली जिसका आयोजन 2.00 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक किया गया।इसमें प्रथम मतदान अधिकारी पी वन ने भाग लिया।वही प्रथम प्रशिक्षण के दौरान दोनो पालियों में क्रमश:700 एवं 702 अर्थात कुल 1402 मतदान कर्मियो ने भाग लिया।

प्रशिक्षण क्रम में पीठासीन पदाधिकारियों के कार्यों,दायित्व के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान कर्मियो से ईवीएम एवं वीवीपैट कनेक्टिविटी एवं मॉक पोल का डेमो भी कराया गया।प्रशिक्षण कोषांग द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को कार्य,दायित्व संबंधी मार्गदर्शिका भी उपलब्ध कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा