ईद मिलाद उन नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर सदर थाना में बैठक आयोजित

 


किशनगंज,13सितंबर(हि.स.)। ईद मिलाद उन नबी व विश्वकर्मा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व शहर के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार व नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीएम व एसडीपीओ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है की पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह