सेवा समायोजन के लिए बेल्ट्रान के माध्यम से कार्यरत कर्मियों ने दिया धरना
बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। बेल्ट्रान के माध्यम से जिला के विभिन्न विभागों, अंचल एवं प्रखंड में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी बॉय और आईटी गर्ल ने एक सूत्री मांग सेवा समायोजन के लिए राज्यस्तरीय संघ के आह्वान पर आज हड़ताली चौक पर धरना दिया।
बेगूसराय जिला इकाई के अध्यक्ष अमित जायसवाल एवं संघर्ष कोष के अध्यक्ष निलेश झा ने बताया राज्यस्तरीय संघ के आह्वान पर हम सभी करीब तीन सौ साथियों ने आज से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है। राज्यस्तरीय संघ के द्वारा निर्देशित चरणबद्ध आंदोलन में बेगूसराय जिले में कार्यरत सभी कर्मी हिस्सा ले रहे हैं।
संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं महिला प्रमुख पिंकू कुमारी ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज एकदिवसीय जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। छह से 11 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यालय में कार्य कर सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करेंगे। हमारी मांग पर कोई ठोस पहल नहीं हुई तो 28 एवं 29 नवम्बर हड़ताल की जाएगी।
सचिव राकेश कुमार सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया करीब 20 सालों से विभिन्न विभागों में काम करने के बावजूद सरकार हमलोगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी है। जिस वजह से सभी कर्मियों में रोष व्याप्त है। चंदन एवं सौरभ ने कहा कि सरकार हमारी मांग पर गंभीरता पूर्ण विचार नहीं करेगी तो दिसम्बर से हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा