एलेवन 11 क्रिकेट मैच सहरसा बनाम कहरा के बीच आयोजित,सहरसा टीम विजयी
सहरसा,08 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय स्टेडियम में बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सचिव प्रमोद कुमार झा , नेशनल अंपायर राजकिशोर गुप्ता, ब्रजेश स्कोरर जितेंद्र कुमार ,राजेश, सोनू के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का सफल आयोजन सहरसा बनाम कहरा के बीच खेला गया, जिसमे सहरसा ने निर्धारित 11 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाया,जबकि निर्धारित लक्ष्य के जवाब में कहरा टीम ने 134 रन ही बनाया।इस प्रकार कहरा टीम 3 रन से मैच हार गया।सहरसा 11 एलेवन टीम मैच में विजयी हुआ।
आज के प्रमुख खिलाड़ी शुभम, रौशन राज, सोनू, आयुष, साकेत , मणि राज ,विकास, प्रिंस, आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया।वही एलेवन एलेवन क्रिकेट मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर हौसलाअफजाई की।
सचिव प्रमोद कुमार झा ने बताया कि आजकल पचास ओवर मैच के बदले बीस ओवर का खेल काफी लोकप्रिय हुआ उसी प्रकार एलेवन ओवर का मैच भी काफी लोकप्रिय हो रहा है।इस टीम में भाग लेकर क्रिकेट खिलाड़ी अपना कैरियर भी बना रहे है।वही राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा