लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

 










मधुबनी,24 मार्च, (हि.स.)। जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में रविवार को सन्निकट लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला में मतदान के प्रति जागरूक करने का निरंतर उत्साहपूर्ण वातावरण तैयार किया जा रहा है।मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम मैथिली भाषा में स्लोगन बनवाकर प्रचार- प्रसार करवा रहे हैं।

डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि मतदान फीसदी बढ़ाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं नुक्कड़ सभा जारी है। जिला में रविवार को जीविका ग्राम संगठन द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता रैली,शपथ, मेहंदी प्रतियोगिता,घर-घर दस्तक आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया।मौके पर आमजनों की काफी भीड़ जुट रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. लम्बोदर /चंदा