अररिया में बकरा नदी में डूबने से बच्चे की मौत
फारबिसगंज/अररिया, 18 जुलाई (हि.स.)।अररिया के कमलदाहा पंचायत के वार्ड संख्या छह में मरिया बकरा नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी । मृतक का नाम मो सफान है जाे कमलदाहा पंचायत निवासी मो अजमीउद्दीन का पुत्र था। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे को देखने के लिए नदी के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही लवली कुमारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के परिजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। शव काे पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया । व
परिजनो ने बताया कि मो सफान अन्य बच्चों के साथ खेत की ओर गया था और इसी रास्ते में मरिया बकरा नदी पार होने के क्रम में गहरा पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद बच्चों ने हल्ला कर लोगों बुलाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी वही, परिजन व ग्रामीण बच्चे की काफी मशक्त के बाद पानी से बाहर शव को निकाला गया। परिजन ने मुआवजे की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी