ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन 13 अप्रैल से शुरू करेगा ट्रायल मैच

 


पूर्वी चम्पारण,08अप्रैल(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए)आगामी 13 अप्रैल से ट्रायल मैच का आयोजन करेगा।इसकी जानकारी देते हुए इसीडीसीए सचिव रवि राज व मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि पू.चम्पारण सीनियर क्रिकेट टीम के चयन के लिए मोतिहारी स्थानीय गाँधी मैदान के ग्राउंड-3 पर 13 अप्रैल से ट्रायल मैच आयोजित किये जायेंगे।

पूर्व में इसीडीसीए द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, लीग परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की जाएगी।इसीडीसीए से पंजीकृत क्लब्स के सचिव अपने क्लब से दो खिलाड़ी का अनुमोदन सूची में जोड़ने हेतु इसीडीसीए से कर सकते हैं।सूची में उपलब्ध खिलाड़ियो की संख्या के आधार पर 4 क्रिकेट टीम बनाया जाएगा।इसीडीसीए चयन समिति के देख रेख में इन टीमो के बीच ट्रायल मैच आयोजित किये जायेंगे।

ट्रायल मैच में खिलाड़ियों के ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति द्वारा पूर्वी चंपारण सीनियर क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।ट्रायल मैच आयोजन के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी गुलाब खान व कोच अभिषेक कुमार छोटू को कन्वेनर और वरिष्ठ खिलाड़ी मधुरेन्द्र सिंह को ग्राउंड इंचार्ज नियुक्त किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा