पूर्वी चम्पारण का दीपक बिहार ट्रैक साइक्लिंग टीम में हुए शामिल
-रांची में होने वाले 75वी नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप (29 नवंबर से 4 दिसंबर) में दिखाएगा अपनी प्रतिभा
पूर्वी चंपारण,23नवंबर(हि.स.)।साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार टीम में पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी दीपक कुमार को जगह मिली है।10 खिलाड़ियों वाले बिहार टीम में सात लड़के और तीन लड़की शामिल हैl साइक्लिंग फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा झारखंड के रांची में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 75वी नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में बिहार टीम अपनी खेल प्रतिभा दिखाएगी। पूर्वी चम्पारण के लखौरा थाना अंतर्गत वृति बाजार इनरवा फुलवार निवासी किशोर प्रसाद का पुत्र दीपक जिला साइक्लिंग संघ का प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।
जानकारी देते हुए जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बिहार ट्रैक साइक्लिंग टीम में दीपक के शामिल होने का आधार पूर्णिया में हुए रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर वर्ग में चौथे स्थान पर रहना बना। वर्तमान समय में वह पंजाब के लुधियाना में ट्रैक साइक्लिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि दीपक जिले का पहला खिलाड़ी होगा जिसे ट्रैक साइक्लिंग के नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में जगह मिली है। चयन पर जिला संघ के सभी पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को हौसला बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा