दुर्गा पूजा समापन पर श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से दी विदाई
कटिहार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में दुर्गा पूजा का समापन हर्षोल्लास के साथ हो गया। श्रद्धालु सुहागिन महिलाओं ने माता दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पूजा पंडालों में देवी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी गई और जगह-जगह मेला भी लगा।
बारसोई बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, रास चौक दुर्गा मंदिर, यंग फ्रेंड्स क्लब, पोस्ट ऑफिस के समीप महिला दुर्गा पूजा समिति, बारसोई स्टेशन के समीप जागृति दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी, नर्मदेश्वर शिव मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, और बारसोई रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना की गई।
सार्वजनिक दुर्गामंदिर सहित जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि पर्व पर माता के जयकारे से वातावरण गुंजयमान रहा। दशमी तिथि को श्रद्धालु सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। माता दुर्गा देवी की स्थापित कलश का बड़े ही भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने विसर्जन किया। रविवार को दिवसीय दुर्गा पूजा हर्षोल्लाह संपन्न हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह