नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में प्रतिमा दर्शन को उमड़ी भीड़

 








अररिया 15 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज के छुआपट्टी मानिक चांद रोड में नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का दर्शन करने के लिए नवरात्र के सातवे दिन सोमवार को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।चैत्र नवरात्र के सातवे दिन मां कालरात्रि के स्वरूप को पूजा अर्चना की गई। मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है। मां कालरात्रि का रूप अत्यंत उग्र और भयानक है।यह तीन नेत्रधारी हैं।मां कालरात्रि भक्तों का हमेशा कल्याण करती है। इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है।

नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा का यह 49वां साल है।पूजा समिति के अध्यक्ष दीनानाथ दास ने बताया कि सोमवार को मां कालरात्रि के स्वरूप की पूजा की गई।मां कालरात्रि शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए है।इनकी उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है। कालरात्रि की उपासना से नकारात्मक ऊर्जा या तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता।उन्होंने बताया कि पूजा उपरांत प्रतिदिन प्रसाद का वितरण किया जाता है।वहीं नवमी के दिन महाभोग प्रसाद का वितरण वृहत पैमाने पर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा